देहरादून के आशारोड़ी इलाके में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा नंबर की मारुति रिट्ज कार (HR 42 E 2701) ने सीमेंट से लदे ट्रेलर (HR 63 F 5353) को पीछे से टक्कर मार दी।
यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई। कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी और चेकपोस्ट के पास ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान:
- अंकुश पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत
- पारस पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत
- अंकित पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जींद
- नवीन पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक
गंभीर रूप से घायल युवक विनय पुत्र विजय (निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत) का इलाज जारी है।
पुलिस ने ट्रेलर के चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार (निवासी शेखपुरा कदीम, सहारनपुर) से पूछताछ शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Discover more from The Doon Mozaic
Subscribe to get the latest posts sent to your email.