उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: नई तारीखें घोषित, दो चरणों में होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: नई तारीखें घोषित, दो चरणों में होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा सामने आई है। हाईकोर्ट द्वारा अस्थायी रोक हटाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नई चुनाव तिथियां जारी कर दी हैं। अब पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे: पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा चरण 28 जुलाई को आयोजित होगा। राज्य में एक बार फिर से आचार संहिता लागू कर दी गई है।

प्रमुख तिथियां – दोनों चरणों के लिए

प्रक्रियापहली चरणदूसरी चरण
नामांकन2-5 जुलाई2-5 जुलाई
जांच7-9 जुलाई7-9 जुलाई
नाम वापसी10-11 जुलाई10-11 जुलाई
चुनाव चिह्न आवंटन14 जुलाई18 जुलाई
मतदान24 जुलाई28 जुलाई
मतगणना31 जुलाई31 जुलाई

पहले चरण में शामिल विकासखंड

  • अल्मोड़ा: ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया
  • ऊधमसिंहनगर: खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर
  • चंपावत: लोहाघाट, पाटी
  • पिथौरागढ़: धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना
  • नैनीताल: बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी
  • उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के चयनित ब्लॉक

दूसरे चरण में शामिल विकासखंड

  • अल्मोड़ा: सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट
  • ऊधमसिंहनगर: रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर
  • नैनीताल: हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग
  • चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ के शेष ब्लॉक

विशेष बातें

  • हरिद्वार जिला इन चुनावों से बाहर है।
  • सभी जिलाधिकारी 30 जून को अपने-अपने स्तर से आरक्षण सूची के साथ अधिसूचना जारी करेंगे।
  • अधिसूचना ग्राम पंचायत से लेकर डीएम कार्यालयों तक के सूचना पटों पर चस्पा की जाएगी।
  • राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिलों को तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बार का पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि लंबे समय से टलते आ रहे चुनावों को अब दो चरणों में कराने की स्पष्ट समय-सीमा मिल गई है।

अगर आप चाहें तो इस जानकारी पर एक इंस्टाग्राम रील स्क्रिप्ट या रेडियो बुलेटिन टोन में भी रूपांतरण किया जा सकता है।


Discover more from The Doon Mozaic

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Doon Mozaic

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading