उत्तराखंड में निवेश का नया युग: एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग, अमित शाह ने दी कई सौगातें

उत्तराखंड में निवेश का नया युग: एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग, अमित शाह ने दी कई सौगातें

उत्तराखंड की धरती ने 19 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना, जब रुद्रपुर में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निवेश उत्सव के तहत एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग हुई। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में विकास की कई नई इबारतें लिखी गईं। यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तराखंड के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया और मंच से यह स्पष्ट किया कि आज का दिन उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित हो चुका है। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद और नक्सलवाद अब सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा, और सहकारिता के क्षेत्र में भी देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस कार्यक्रम में निवेश की तीसरी ग्राउंडिंग समारोह का आयोजन कर राज्य सरकार ने यह सिद्ध किया कि महज़ एमओयू साइन करना नहीं, उन्हें धरातल पर उतारना असल पराक्रम है।

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कुल 1165.4 करोड़ रुपये की लागत की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें रुद्रपुर के गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण, पीएसी के 108 टाइप द्वितीय आवासों का निर्माण, डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण, टनकपुर में पेयजल परियोजना, हल्द्वानी में बस टर्मिनल और वर्षा जल प्रबंधन प्रणाली, नैनीताल में पार्किंग और कॉम्प्लेक्स निर्माण जैसी अनेक योजनाएं शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त 126 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रपुर में महिलाओं के लिए दो कामकाजी छात्रावासों का भी शिलान्यास किया गया।

गृह मंत्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा, “मैं उत्तराखंड आकर नई ऊर्जा लेकर जाता हूं। यह राज्य न केवल प्रकृति का उपहार है, बल्कि देश की आधी आबादी को पीने और सिंचाई का पानी देने वाला जीवनदाता भी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्वतीय राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन कार्य होता है, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने यह कर दिखाया है। इस निवेश से 81,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं, जो राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तराखंड के साथ न्याय नहीं किया। “मनमोहन सरकार ने दस वर्षों में जहां 53 हजार करोड़ दिए थे, वहीं मोदी सरकार ने उत्तराखंड को 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपये दिए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा।

इस मौके पर एक और ऐतिहासिक घोषणा की गई—उत्तराखंड में 71 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। अभी तक होम्योपैथिक शिक्षा के लिए राज्य के युवाओं को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब देहरादून के हर्रावाला में यह कॉलेज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनेगा। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए एक करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है, और तीन साल के भीतर इस कॉलेज को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


Discover more from The Doon Mozaic | द दून मोज़ेक

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Doon Mozaic | द दून मोज़ेक

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading