देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून से सीधे बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है। साथ ही, विंटर शेड्यूल में दून एयरपोर्ट एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से भी हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है।
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने जानकारी दी कि इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को आगामी विंटर सीजन के लिए उड़ानों के संचालन का आवेदन भेजा है। इन प्रस्तावित उड़ानों के लिए DGCA की मंजूरी मिलना बाकी है। मंजूरी के बाद टिकट बिक्री और अन्य प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगी।
तीन नई उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस
एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए 180 सीटर विमानों के जरिए सीधी उड़ानें संचालित करेगी। इनमें से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए पहले से ही अन्य कंपनियों की उड़ानें उपलब्ध हैं, लेकिन नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट के लिए यह पहली सीधी कनेक्टिविटी होगी।
नए एयरपोर्ट से जुड़ाव
जेवर एयरपोर्ट (नोएडा) और नवी मुंबई एयरपोर्ट दोनों ही देश के दो बड़े नए एयरपोर्ट हैं, जिनका परिचालन क्रमशः 29 और 30 सितंबर से प्रस्तावित है। देहरादून से इन एयरपोर्टों के लिए उड़ानें शुरू होने से दिल्ली और मुंबई के मौजूदा एयरपोर्टों का भार भी कुछ हद तक कम होगा।
फिलहाल 4 कंपनियां संचालित कर रही उड़ानें
वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर अपनी सेवाएं दे रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं कंपनी होगी जो यहां से उड़ानें शुरू करेगी। इससे न केवल गंतव्यों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि फ्लाइट विकल्पों में भी इजाफा होगा।
निदेशक का बयान
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि, “इंडिगो पहली बार जेवर एयरपोर्ट के लिए उड़ान संचालित करेगा और एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून से तीन नए शहरों को जोड़ेगी। एएआई को प्रस्ताव भेजे गए हैं और मंजूरी मिलते ही सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।”
Discover more from The Doon Mozaic | द दून मोज़ेक
Subscribe to get the latest posts sent to your email.