देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बीती रात से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। साल जंगल और एयरपोर्ट क्षेत्र के बरसाती नालों के उफान पर आने से भानियावाला मुख्य बाजार, अठुरवाला और चोरपुलिया में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई है।
भानियावाला बाजार और एनएच जलमग्न, यातायात घंटों रहा ठप
भानियावाला के मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी भरने से सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। कई दोपहिया वाहन पानी में गिर पड़े, जिन्हें किसी तरह से बचाया गया। दर्जनों दुकानों और घरों में पानी घुसने से व्यापारी और स्थानीय लोग परेशान हैं।
एयरपोर्ट क्षेत्र में संकट, पिछला गेट खोलना पड़ा
देहरादून एयरपोर्ट से सटे चोरपुलिया और अठुरवाला में भी बरसाती नाले के उफान से पानी घरों और दुकानों में भर गया। हालात काबू से बाहर होते देख एयरपोर्ट प्रशासन को पिछला गेट खोलना पड़ा, जिससे जलभराव और बढ़ गया।
प्रशासनिक प्रयास जारी
नगर पालिका की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर पानी निकालने का प्रयास किया गया। हालांकि भारी बारिश के चलते जलनिकासी में दिक्कतें बनी हुई हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट 29 जून से 1 जुलाई तक जारी किया है। निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका है।
रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें और जरूरी न हो तो पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा टालें।
बारिश ने जहां जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है, वहीं आने वाले दिनों में सतर्कता और आपदा प्रबंधन की सख्त जरूरत है।
अगर आप चाहें तो इस विषय पर एक इंस्टाग्राम न्यूज रील स्क्रिप्ट भी बनाई जा सकती है।
Discover more from The Doon Mozaic
Subscribe to get the latest posts sent to your email.