कोटद्वार, 21 जून 2025 — उत्तराखंड के कोटद्वार में मिली एक अज्ञात लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मुरादाबाद की रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों पर रविंद्र कुमार की हत्या का आरोप है, जिसकी लाश 5 जून को दुगड्डा क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में मिली थी।
हत्या की वजह: संपत्ति और अवैध संबंध
रीना, रविंद्र की दूसरी पत्नी थी। दोनों के बीच मुरादाबाद स्थित क
रोड़ों की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच रीना की मुलाकात फिजियोथेरेपी सेंटर में परितोष से हुई और दोनों में अवैध संबंध बन गए। रीना ने परितोष को मकान बेचकर 10 लाख रुपये देने का वादा कर पति की हत्या की साजिश रची।
हत्या की साजिश और वारदात
- 31 मई को रीना ने रविंद्र को परितोष के घर बुलाया और शराब पिलाई।
- इसके बाद परितोष ने फावड़े से वार कर रविंद्र की हत्या कर दी।
- शव को कार में डालकर दुगड्डा क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें संदिग्ध कार की आवाजाही नजर आई। जांच में गाड़ी की पहचान हुई और फिर दोनों आरोपियों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का बयान
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है। रीना और परितोष को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। मामला प्रेम प्रसंग और संपत्ति विवाद से जुड़ा है।
Discover more from The Doon Mozaic
Subscribe to get the latest posts sent to your email.