ऑपरेशन कालनेमि: देहरादून में साधु वेश में घूम रहे 25 फर्जी बाबा गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल

ऑपरेशन कालनेमि: देहरादून में साधु वेश में घूम रहे 25 फर्जी बाबा गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए आदेश के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत पुलिस ने साधु वेश में घूम रहे 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई फर्जी बाबाओं के खिलाफ जन जागरूकता और सुरक्षा की दृष्टि से की गई है। मुख्यमंत्री स्वयं नेहरू कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में थाना पुलिस के साथ सत्यापन और चेकिंग अभियान में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने फर्जी बाबाओं की पहचान कर उनसे दस्तावेज मांगे। कई तथाकथित साधु ऐसे थे जो भविष्य बताने, गृह क्लेश दूर करने या चमत्कारी उपाय बताने के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। इन सभी के पास न तो कोई वैध पहचान पत्र था और न ही कोई पंजीकरण।

इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने सहसपुर से एक बांग्लादेशी नागरिक रुकन रकम उर्फ शाह आलम को भी साधु के भेष में घूमते हुए गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उससे आईबी व एलआईयू की टीमें पूछताछ कर रही हैं। वहीं अन्य 24 फर्जी बाबाओं को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें हिदायत देकर जमानत पर रिहा कर दिया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों में से अधिकांश दूसरे राज्यों से आए हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, असम और अलवर जैसे राज्यों के निवासी शामिल हैं। इनमें कुछ लोग पूर्व में हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश में साधु के रूप में सक्रिय थे और लोगों से चंदा व अन्य चीजें लेकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इस अभियान को और सख्ती से चलाने के निर्देश दिए हैं और फर्जी साधु के भेष में घूम रहे अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है।

यह अभियान दर्शाता है कि राज्य सरकार असली और सम्मानित संतों की गरिमा की रक्षा करते हुए, उन असामाजिक तत्वों पर नकेल कस रही है जो धर्म के नाम पर जनमानस को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें कानून के कठघरे में लाना समाज के हित में आवश्यक है, ताकि देवभूमि की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान बनी रहे।


Discover more from The Doon Mozaic | द दून मोज़ेक

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Doon Mozaic | द दून मोज़ेक

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading